नमस्कार,आजकल भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट का जोश पूरे उफान पर है / क्यों न हो ? आखिर
वर्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में पहली बार ३ एशियाई टीमें पहुंची हैं / इस समय यह तो निश्चित ही है कि वर्ड कप एशिया में ही आएगा / अब देखना है कि कौन सी टीम इस कारनामे को कर पाती है / भले ही तीनों टीमें ऐसा करने की काबिलियत रखती हैं ,लेकिन मेरा विचार है आखिरी
जीत भारत की ही होगी / थोड़ा किस्मत का साथ तो चाहिए ही / शुभकामनाएं /