Total Pageviews


Sidhbali Temple Kotdwar [Garhwal]

Thursday, 28 July 2011

A new ray of hope .

नमस्कार ,
              आशा की एक नई किरण दिखाई दे रही है / लोकपाल बिल का मसौदा तैयार है /मानसून सत्र में उसे संसद में पेश किया जायेगा /फिर उस पर बहस होगी ,कुछ नए प्रस्ताव आएंगे ,कुछ संशोधन होंगे और आशा करनी चाहिये की अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर लिया जायेगा / भ्रष्टाचार से कठोरता से लड़ने के लिये यह एक मजबूत हथियार साबित होगा /हमें आशान्वित रहना चाहिये कि आने वाला समय हमारे भारत देश के लिये शुभ और प्रगतिशील रहेगा /

Wednesday, 27 July 2011

Yadein -3

                                           On way to Boongi Devi.

Monday, 25 July 2011

Hindi button came back.

नमस्कार ,
              आज हिंदी वाला बटन वापिस आ गया है . तो अब फिर से लिखने का मज़ा आयेगा . धन्यवाद् ब्लॉगर भाई . असल में मुझे हिंदी में लिखने में ही मज़ा आता है क्योंकि हिंदी तो अपनी मातृभाषा जो है . हमें अपनी भाषा ,अपनी संस्कृति और अपने देश पर गर्व है . जय भारत .