Total Pageviews


Sidhbali Temple Kotdwar [Garhwal]

Saturday, 27 August 2011

Salute to Democracy .

राष्ट्र को नमन / आज भारतीय इतिहास में एक नया पृष्ठ  जुड़ गया है / अन्ना ने देश को भ्रटाचार  के विरुद्ध संघर्ष करने के लिये पुनर्जागृत कर दिया है / इसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्रवासियों को उनके प्रति आभार प्रकट करना चाहिये / अन्ना जी ने गाँधी जी से प्रेरणा लेते हुए देशवासियों को जिस  राह की याद दिलाई है उस पर चल कर हम देश में फैले हुए भ्रष्टाचार को दूर कर फिर से ऊँचाइयों की ओर  उड़ान भर सकते हैं / राह लम्बी है , कठिन है परन्तु आशा है कि सफलता अवश्य मिलेगी / अन्ना जी के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाओं सहित ................

Friday, 26 August 2011

Accept our request Anna Ji.

अन्ना जी , जय भारत / आपका जीवन राष्ट्र के लिये अमूल्य है / अब तो मान जाइए / अब अपना अनशन तोड़ दीजिये / यकीन मानिये अब चर्चा के बाद संविधान के अनुसार जो भी लोकपाल कानून बनेगा वह अवश्य प्रभावकारी होगा /यदि विचार भिन्नता के कारण जो भी कमी रह जायेगी उसे भविष्य में सुधार लिया जाएगा / हमारे राष्ट्र में जो भी प्रथाएं , परम्पराएँ आदि दीर्घ काल से बनी हैं वे भी पहले अपने लघु रूप में ही शुरू हुई थीं / धीरे धीरे उनमें सुधार  होता चला गया और एक समय ऐसा आया जबकि वे भारतीय सामाजिक नियंत्रण के अत्यंत प्रभावशाली साधनों में शामिल हो गयीं / ........एक बात और ....अपने मंच से अपशब्द और ओमपुरी जैसे तत्वों को दूर रखें तो सबका हित होगा / शुभकामनाओं के साथ /............

Monday, 22 August 2011

Leave rigidness please .

नमस्कार ,
              अन्ना जी के अभियान की सफलता की कामना करते हुए मैं अन्ना जी के साथियों को सलाह देना चाहता हूँ कि किसी बात पर अड़े रहने से कभी भी काम नहीं बनता है / किसी भी समस्या का हल बातचीत से ही हो सकता है / और यह कोई ऐसी  ही  बात नहीं है / इतने बड़े प्रजातान्त्रिक राष्ट्र के इतने महत्वपूर्ण क़ानून के गठन की बात है /यह केवल दो चार लोगों के विचारों 
पर आधारित नहीं हो सकता है / इसके लिए सभी विद्वानों के विचारों का मंथन होना चाहिये / तभी सम्पूर्ण और व्यावहारिक क़ानून बन सकता है / यदि सभी लोग मिलजुल कर विचार कर क़ानून बनायें ,तो इसमें कमियां नहीं रह पाएंगी और सभी लोग इसे मन से स्वीकार कर पायेंगे / इस प्रकार बना क़ानून हमेशा के लिये कारगर हो सकेगा / जनता को तो ठोस और व्यावहारिक क़ानून चाहिये /
शुभ शुरुआत की प्रतीक्षा में .........अन्ना जी की जलाई हुई अलख को सही दिशा में ले जाने की आशा में ......... जय भारत / .........