नमस्कार ,
देश का हर नागरिक राष्ट्र निर्माता है / लेकिन इसके लिये व्यक्ति में कुछ गुणों का होना आवश्यक है / सत्यनिष्ठा , कर्त्तव्य-परायणता,एकाग्रता,परोपकार,दया,सहानुभूति,पवित्रता,साहस आदि कुछ ऐसे गुण हैं जो मानव को महान बनाते हैं /ऐसे महान व्यक्ति ही राष्ट्र को नयी ऊंचाइयों पर ले जाते हैं / जय भारत /