Total Pageviews


Sidhbali Temple Kotdwar [Garhwal]

Thursday, 30 June 2011

LOKPAL

नमस्कार ,
              आजकल लोकपाल और अन्ना हजारे के बड़े चर्चे हैं / लेकिन कोई भी बिल दो चार लोगों की समिति बन जाने से ही नहीं बन सकता है /इसके लिये समाज के सभी तबकों के पढ़े लिखे जानकार लोगों को ले कर गहन चर्चा होनी चाहिये / इस चर्चा में इसके सभी पहलुओं  के ऊपर विचार करके इसे संसद में प्रस्तुत करना होगा / साथ ही आम जनता से भी सुझाव मांगे जाने चाहिये / इस प्रकार यह एक लम्बी प्रकिया है / इसमें सभी पक्षों को सहयोग के द्वारा ऐसा क़ानून बनाना चाहिये जिसमें वास्तविक शक्ति भी हो और कोई स्वयं भी तानाशाह न बन सके / ...........काश....

Sunday, 26 June 2011

Politics means opposition?

नमस्कार ,
               आज राजनीति का मतलब केवल विरोध समझा जा रहा है / केंद्र या राज्य सरकारें जो भी कार्य कर रही हैं विपक्षी दल उसी क्षण उस कार्य अथवा योजना का विरोध प्रारंभ कर देते हैं / वे यह नहीं देखते हैं कि यह जनता के हित में है अथवा नहीं /उन्हें तो केवल विरोध करना होता है क्योंकि वे विरोधी दल के हैं /काश आज राजनीतिक दल यह समझ लें कि जनता ने उनको केवल विरोध करने को नहीं बल्कि देश की सेवा करने और विकास करने के लिये चुना है तो देश दिन दोगुनी रात चौगुनी
प्रगति कर सकेगा /..........काश ....