नमस्कार ,
एक लम्बे अन्तराल के बाद अपनी इस डायरी में लिख रहा हूँ / क्या करें कुछ ऐसा busy रहा कि लिखने का टाइम ही नहीं निकाल पाया / आखिर उत्तराखंड में सरकार बन ही गयी / वैसे कांग्रेस और भाजपा को लगभग बराबर सीटें ही मिलीं , लेकिन जनमत स्पष्ट रूप से बीजेपी के विरुद्ध ही था / इसीलिये कांग्रेस को मौका मिला / आशा करनी चाहिये कि उत्तराखंड आगे ही बढ़ेगा /