नमस्कार, धोनी बड़ा lucky है / वह जो भी निर्णय लेता है,सब कुछ सही हो जाता है / सेमीफाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध धोनी ने winning combination को छोड़ कर एक ऐसा निर्णय लिया जिसकी सबने आलोचना की, वो था अच्छी गेंदबाजी कर रहे आश्विन की जगह ख़राब फॉर्म में चल रहे नेहरा को first eleven में जगह देना / मैं भी सोच रहा था कि नेहराको लेगा भी तो मुनाफ की जगह लेगा क्योंकि कुछ समय से वह अधिक रन दे रहा था और wicket भी नहीं ले पा रहा था / लेकिन आखिर उस दिन नेहरा नेतो बढ़िया bowling की ही, बल्कि मुनाफ ने भी सटीक bowing कर दी / भगवान करे final में भी सब कुछ ठीक ही हो /
Friday, 1 April 2011
Wednesday, 30 March 2011
India reaches the Final
नमस्कार ,कल रात भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हरा कर वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में प्रवेश कर दिया / भले ही यह तो निश्चित ही था , परन्तु एक बार ऐसा लगा की कहीं पाकिस्तान आगे न निकल जाय / लेकिन कल भारत के गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की और करोड़ों भारतीयों की आशाओं के अनुसार भारत को जीत दिला दी / अब २ अप्रैल को भारत की आखिरी परीक्षा है .
आशा है की हमारे खिलाडी प्रतियोगिता जीत कर हमारे वर्षों से संजोये सपनों को साकार करेंगे / हार्दिक शुभकामनाएं /
Subscribe to:
Posts (Atom)