Total Pageviews


Sidhbali Temple Kotdwar [Garhwal]

Monday, 4 April 2011

ODI World cup winner INDIA

नमस्कार , आखिर भारतीय क्रिकेट टीम ने देश के खेल प्रेमियों के सपने को साकार कर ही दिया,
वर्ड कप २०११ जीत कर /मैं भी जीत की ख़ुशी में उस दिन से यहाँ कुछ लिखना भूल ही गया था /
आज याद  आया तो लिख रहा हूँ /सबसे पहले पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं.
वैसे तो सभी खिलाडियों ने अच्छा खेला लेकिन फाइनल में गंभीर और धोनी ने अपना असली रूप दिखा दिया /सचिन और सहवाग को ऐसे महत्वपूर्ण समय में असफल होते देखना बुरा लगा / लेकिन इससे उनके योगदान को कम करके नहीं देखा जा सकता है /युवराज ने तो अचानक उभर कर
पूरी प्रतियोगिता में गेंद और बल्ले से कमाल  का खेल दिखाया /जहीर मुनाफ आश्विन भज्जी नेहरा
 कोहली रैना आदि ने भी अपने नाम के अनुरूप अच्छा खेल दिखाया /केवल श्रीसंत पठान और चावला कुछ ख़ास नहीं कर पाए /लेकिन -अंत भला तो सब भला / बाय /