आखिर धोनी ने IPL 2011 का ख़िताब हासिल कर ही लिया /मुझे ख़ुशी है कि मेरा अंदाज सही निकला /वास्तव में चेन्नई की टीम एक संतुलित टीम थी /उसे तो जीतना ही था और वह जीती भी /बहुत बहुत बधाई और भविष्य के लिये भी शुभ कामनाएँ /धन्यवाद /
नमस्कार, पाकिस्तान हमेशा से ही आतंतिकियों को प्रशिक्षण दे कर अन्य देशों पर हमले कराता रहा है / इसीलिये आज वह स्वयं आतंकियों से परेशान है /तभी तो कहा गया है कि जैसा बोवोगे वैसा ही काटोगे / यानी जैसे को तैसा /