नमस्कार ,मालूम नहीं कब से यहाँ पर लिखना छूट गया /वास्तव में जब से facebook आया है ,वहीँ पर फंस जाता हूँ ,क्योंकि वहां पर friends की mail भी दिखती रहती है /बस उसी को देखने और जबाब देने में काफी time हो जाता है /सोचता हूँ अपने Blog के लिए रोज या हर 2 - 3 दिन में कुछ समय निर्धारित कर दूंगा और यहाँ पर लगातार लिखता रहूँगा/ - Kps
No comments:
Post a Comment