Total Pageviews


Sidhbali Temple Kotdwar [Garhwal]

Friday, 19 August 2011

Movement of Anna .

नमस्कार ,
               आजकल अन्ना के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन की पूरे देश में खूब धूम मची है / पहले कुछ लोगों ने समझा कि अन्ना उनके विरुद्ध बोल रहे हैं , तो उन्होंने भी अन्ना के विरुद्ध कुछ अनुचित सा बोल दिया / इससे अन्ना का तो कुछ नहीं बिगड़ा बल्कि उन्ही की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची / इस विवाद में कुछ और लोगों ने कुछ फायदा उठाने की कोशिश की तो उनकी भी पोल खुलती नज़र आई / लेकिन अन्ना तो अन्ना है / वे तो अपने अभियान में लगे हैं / उनका मकसद सही है तो उन्हें सफलता भी मिलेगी / शायद इस राष्ट्रव्यापी अभियान से उन भ्रष्ट लोगों की आँखें खुलें जो  सब कुछ होते हुये भी दूसरों को   लूटते रहते हैं / सभी देशवासियों को उनके इस अभियान में  मन से शुभकामनायें प्रकट करनी चाहिये / जय भारत ! 

Wednesday, 17 August 2011

Aaya savan jhoom ke .


Monday, 15 August 2011

Dedicated to the freedom fighters of BHARAT MAATA /

उन शहीदों को समर्पित जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाई .............सादर ..............के . पी .