नमस्कार ,
आजकल अन्ना के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन की पूरे देश में खूब धूम मची है / पहले कुछ लोगों ने समझा कि अन्ना उनके विरुद्ध बोल रहे हैं , तो उन्होंने भी अन्ना के विरुद्ध कुछ अनुचित सा बोल दिया / इससे अन्ना का तो कुछ नहीं बिगड़ा बल्कि उन्ही की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची / इस विवाद में कुछ और लोगों ने कुछ फायदा उठाने की कोशिश की तो उनकी भी पोल खुलती नज़र आई / लेकिन अन्ना तो अन्ना है / वे तो अपने अभियान में लगे हैं / उनका मकसद सही है तो उन्हें सफलता भी मिलेगी / शायद इस राष्ट्रव्यापी अभियान से उन भ्रष्ट लोगों की आँखें खुलें जो सब कुछ होते हुये भी दूसरों को लूटते रहते हैं / सभी देशवासियों को उनके इस अभियान में मन से शुभकामनायें प्रकट करनी चाहिये / जय भारत !