Total Pageviews


Sidhbali Temple Kotdwar [Garhwal]

Sunday, 5 June 2011

Baba Ramdev and politics

.......कल रात सोने जा रहा था तो सोचा कि समाचार देख लिए जायं , बस फिर तो रात्रि जागरण ही हो गया /रामलीला मैदान, दिल्ली में  बाबा की सभा चल रही थी /कुछ देर बाद मैदान में पुलिस आ गई,और फिर चला पुलिस और बाबा के भक्तों के बीच विवाद /फिर बाबा गायब हो गए,और काफी देर बाद पता चला की बाबा की गिरफ्तारी हो गई है/लेकिन पता ही नहीं चल पाया बाबा कहाँ पर है/
 ........................................................................................................सब एक दूसरे को नीचा दिखने का खेल है/काश! दोनों समझदारी से काम लेते तो ऐसी  नौबत नहीं आती /वास्तव में काले धन का मसला इतना  आसान  नहीं है जितना बाबा  कह रहे हैं / इसे तो मिल जुल कर ही सुलझाया जा सकता है/........देखते हैं आगे क्या होता है/

No comments: