नमस्कार ,
आज-कल सी.सी.कैमरा आदि अनेक साधन हैं जो चोरों को पकड़ने में पुलिस की बड़ी मदद करते हैं /
परन्तु मेरी पत्रकार भाइयों से बड़ी शिकायत कि वे इस बात का बड़ा खुलासा कर के वर्णन करते हैं कि किस प्रकार कैमरे में देख कर या अन्य तकनीक से पुलिस ने चोरों को पकड़ा / इसके अलावा वे चोरों के कारनामों का खूब बढ़ा चढ़ा कर बखान करते रहते हैं / अनेक बार चोर या आतंकवादी छिपे हैं तो
आप अखबारों में खुलासा करते हैं कि पुलिस क्या सोच रही है या क्या प्लान बना रही है आदि
आदि / ये सारी बातें अपराध को बढ़ावा देती हैं / इन्हें तो अति गोपनीय रखना चाहिये /
No comments:
Post a Comment