नमस्कार . राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा /बधाई !आयोजन भी पूरी दुनिया में सराहा गया / लेकिन हमारे मीडिया ने बड़ा गैरजिम्मेदार नजरिया अपनाया /विपक्सी पार्टियों ने भी खेल की तैयारियों को ले कर काफी हो हल्ला मचाया /वो तो सब कुछ बड़े अच्छे ढंग से निबट गया वरना ये लोग देश की हंसी उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोरते / इश्वर सबको सद्बुद्धि दे /
जय भारत /
1 comment:
कहीं कहीं पर शब्दों में हिज्जों की गलतियाँ हैं. गूगल अनुवादक सभी शब्दों को सही ढंग से परिवर्तित नहीं कर रहा है. शब्द लिखने के बाद अगर आप परिवर्तित हिंदी से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप बैक स्पेस कुंजी दबा कर अन्य विकल्प भी देख सकते हैं. अगर फिर भी आपको सही शब्द नहीं मिल रहा तो फिर आपको अलग अलग अक्षर लिख कर या किसी और शब्द से कट-पेस्ट कर के शब्द बनाना पड़ सकता है.
Post a Comment