नमस्कार ,कल रात भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हरा कर वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में प्रवेश कर दिया / भले ही यह तो निश्चित ही था , परन्तु एक बार ऐसा लगा की कहीं पाकिस्तान आगे न निकल जाय / लेकिन कल भारत के गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की और करोड़ों भारतीयों की आशाओं के अनुसार भारत को जीत दिला दी / अब २ अप्रैल को भारत की आखिरी परीक्षा है .
आशा है की हमारे खिलाडी प्रतियोगिता जीत कर हमारे वर्षों से संजोये सपनों को साकार करेंगे / हार्दिक शुभकामनाएं /
No comments:
Post a Comment