नमस्कार, धोनी बड़ा lucky है / वह जो भी निर्णय लेता है,सब कुछ सही हो जाता है / सेमीफाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध धोनी ने winning combination को छोड़ कर एक ऐसा निर्णय लिया जिसकी सबने आलोचना की, वो था अच्छी गेंदबाजी कर रहे आश्विन की जगह ख़राब फॉर्म में चल रहे नेहरा को first eleven में जगह देना / मैं भी सोच रहा था कि नेहराको लेगा भी तो मुनाफ की जगह लेगा क्योंकि कुछ समय से वह अधिक रन दे रहा था और wicket भी नहीं ले पा रहा था / लेकिन आखिर उस दिन नेहरा नेतो बढ़िया bowling की ही, बल्कि मुनाफ ने भी सटीक bowing कर दी / भगवान करे final में भी सब कुछ ठीक ही हो /
No comments:
Post a Comment