Total Pageviews


Sidhbali Temple Kotdwar [Garhwal]

Thursday, 30 June 2011

LOKPAL

नमस्कार ,
              आजकल लोकपाल और अन्ना हजारे के बड़े चर्चे हैं / लेकिन कोई भी बिल दो चार लोगों की समिति बन जाने से ही नहीं बन सकता है /इसके लिये समाज के सभी तबकों के पढ़े लिखे जानकार लोगों को ले कर गहन चर्चा होनी चाहिये / इस चर्चा में इसके सभी पहलुओं  के ऊपर विचार करके इसे संसद में प्रस्तुत करना होगा / साथ ही आम जनता से भी सुझाव मांगे जाने चाहिये / इस प्रकार यह एक लम्बी प्रकिया है / इसमें सभी पक्षों को सहयोग के द्वारा ऐसा क़ानून बनाना चाहिये जिसमें वास्तविक शक्ति भी हो और कोई स्वयं भी तानाशाह न बन सके / ...........काश....

No comments: