नमस्कार ,
अन्ना जी के अभियान की सफलता की कामना करते हुए मैं अन्ना जी के साथियों को सलाह देना चाहता हूँ कि किसी बात पर अड़े रहने से कभी भी काम नहीं बनता है / किसी भी समस्या का हल बातचीत से ही हो सकता है / और यह कोई ऐसी ही बात नहीं है / इतने बड़े प्रजातान्त्रिक राष्ट्र के इतने महत्वपूर्ण क़ानून के गठन की बात है /यह केवल दो चार लोगों के विचारों
पर आधारित नहीं हो सकता है / इसके लिए सभी विद्वानों के विचारों का मंथन होना चाहिये / तभी सम्पूर्ण और व्यावहारिक क़ानून बन सकता है / यदि सभी लोग मिलजुल कर विचार कर क़ानून बनायें ,तो इसमें कमियां नहीं रह पाएंगी और सभी लोग इसे मन से स्वीकार कर पायेंगे / इस प्रकार बना क़ानून हमेशा के लिये कारगर हो सकेगा / जनता को तो ठोस और व्यावहारिक क़ानून चाहिये /
शुभ शुरुआत की प्रतीक्षा में .........अन्ना जी की जलाई हुई अलख को सही दिशा में ले जाने की आशा में ......... जय भारत / .........
No comments:
Post a Comment