राष्ट्र को नमन / आज भारतीय इतिहास में एक नया पृष्ठ जुड़ गया है / अन्ना ने देश को भ्रटाचार के विरुद्ध संघर्ष करने के लिये पुनर्जागृत कर दिया है / इसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्रवासियों को उनके प्रति आभार प्रकट करना चाहिये / अन्ना जी ने गाँधी जी से प्रेरणा लेते हुए देशवासियों को जिस राह की याद दिलाई है उस पर चल कर हम देश में फैले हुए भ्रष्टाचार को दूर कर फिर से ऊँचाइयों की ओर उड़ान भर सकते हैं / राह लम्बी है , कठिन है परन्तु आशा है कि सफलता अवश्य मिलेगी / अन्ना जी के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाओं सहित ................
No comments:
Post a Comment