Friday, 9 December 2011
Saturday, 26 November 2011
India won the series by 2-0 .
नमस्कार,
आखिरकार भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली / 3-0 के लिये 1 रन की कसर रह गयी, इस बात का मलाल रहा / काश सहवाग वह स्टाइलिश शॉट न खेलता ...या कोहली उस शॉट को नहीं
मारता ....../ लेकिन यह सब तो इस गेम की खाशियत होती है / हाँ आश्विन को बहुत अच्छी शुरुआत
पर बहुत बधाई /
आखिरकार भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली / 3-0 के लिये 1 रन की कसर रह गयी, इस बात का मलाल रहा / काश सहवाग वह स्टाइलिश शॉट न खेलता ...या कोहली उस शॉट को नहीं
मारता ....../ लेकिन यह सब तो इस गेम की खाशियत होती है / हाँ आश्विन को बहुत अच्छी शुरुआत
पर बहुत बधाई /
Monday, 14 November 2011
Dravid-The Wall
शुभ कामनाएं ,
आज द्रविड़ ने 36th शतक लगा कर भारत को बड़ी बढ़त दिला दी / बधाई ! वास्तव में इस साल यह दीवार फिर से बहुत मजबूत दिखाई देने लगी है /
आज द्रविड़ ने 36th शतक लगा कर भारत को बड़ी बढ़त दिला दी / बधाई ! वास्तव में इस साल यह दीवार फिर से बहुत मजबूत दिखाई देने लगी है /
Tuesday, 8 November 2011
Coming back after eye-operation.
नमस्कार.
लम्बे समय बाद अपने ब्लॉग पर लिख रहा हूँ . आँख का ऑपरेशन करवाने दिल्ली , नॉएडा
गया था. १००% सफलता के साथ अब दोनों आँखें पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी हैं . वहां पर फेसबुक पर मुलाकात होती रही थी .लेकिन यहाँ पर अपनी भाषा में लिखने का अपना ही मजा है . बाकी फिर .
Thursday, 22 September 2011
MEMORIES
.......उस दिन जब धोनी ने आखिरी ओवर अनुभवहीन जोगिन्दर शर्मा को दिया तो मेरे साथ बैठे लोगों ने कहा -- गया.. आ... आ... आ... काम से ..../ मेरे मुंह से निकला नहीं नहीं ...यही सही है ...और फिर जो हुआ सब जानते हैं.
Saturday, 10 September 2011
Monday, 5 September 2011
Clever behaviour.
शुभकामनायें,
दुःख में सुमिरन सब करें , सुख में करे न कोय / जो सुख में सुमिरन करें तो दुःख काहे को होय //
Saturday, 27 August 2011
Salute to Democracy .
राष्ट्र को नमन / आज भारतीय इतिहास में एक नया पृष्ठ जुड़ गया है / अन्ना ने देश को भ्रटाचार के विरुद्ध संघर्ष करने के लिये पुनर्जागृत कर दिया है / इसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्रवासियों को उनके प्रति आभार प्रकट करना चाहिये / अन्ना जी ने गाँधी जी से प्रेरणा लेते हुए देशवासियों को जिस राह की याद दिलाई है उस पर चल कर हम देश में फैले हुए भ्रष्टाचार को दूर कर फिर से ऊँचाइयों की ओर उड़ान भर सकते हैं / राह लम्बी है , कठिन है परन्तु आशा है कि सफलता अवश्य मिलेगी / अन्ना जी के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाओं सहित ................
Friday, 26 August 2011
Accept our request Anna Ji.
अन्ना जी , जय भारत / आपका जीवन राष्ट्र के लिये अमूल्य है / अब तो मान जाइए / अब अपना अनशन तोड़ दीजिये / यकीन मानिये अब चर्चा के बाद संविधान के अनुसार जो भी लोकपाल कानून बनेगा वह अवश्य प्रभावकारी होगा /यदि विचार भिन्नता के कारण जो भी कमी रह जायेगी उसे भविष्य में सुधार लिया जाएगा / हमारे राष्ट्र में जो भी प्रथाएं , परम्पराएँ आदि दीर्घ काल से बनी हैं वे भी पहले अपने लघु रूप में ही शुरू हुई थीं / धीरे धीरे उनमें सुधार होता चला गया और एक समय ऐसा आया जबकि वे भारतीय सामाजिक नियंत्रण के अत्यंत प्रभावशाली साधनों में शामिल हो गयीं / ........एक बात और ....अपने मंच से अपशब्द और ओमपुरी जैसे तत्वों को दूर रखें तो सबका हित होगा / शुभकामनाओं के साथ /............
Wednesday, 24 August 2011
Monday, 22 August 2011
Leave rigidness please .
नमस्कार ,
अन्ना जी के अभियान की सफलता की कामना करते हुए मैं अन्ना जी के साथियों को सलाह देना चाहता हूँ कि किसी बात पर अड़े रहने से कभी भी काम नहीं बनता है / किसी भी समस्या का हल बातचीत से ही हो सकता है / और यह कोई ऐसी ही बात नहीं है / इतने बड़े प्रजातान्त्रिक राष्ट्र के इतने महत्वपूर्ण क़ानून के गठन की बात है /यह केवल दो चार लोगों के विचारों
पर आधारित नहीं हो सकता है / इसके लिए सभी विद्वानों के विचारों का मंथन होना चाहिये / तभी सम्पूर्ण और व्यावहारिक क़ानून बन सकता है / यदि सभी लोग मिलजुल कर विचार कर क़ानून बनायें ,तो इसमें कमियां नहीं रह पाएंगी और सभी लोग इसे मन से स्वीकार कर पायेंगे / इस प्रकार बना क़ानून हमेशा के लिये कारगर हो सकेगा / जनता को तो ठोस और व्यावहारिक क़ानून चाहिये /
शुभ शुरुआत की प्रतीक्षा में .........अन्ना जी की जलाई हुई अलख को सही दिशा में ले जाने की आशा में ......... जय भारत / .........
Friday, 19 August 2011
Movement of Anna .
नमस्कार ,![](https://lh3.googleusercontent.com/blogger_img_proxy/AEn0k_u5MctEpUz1eMM25mtYZZ9igvdZb8KAvUcfHaSj5Ua8ANE1LGn-I6B2d5Mwu1vPfPDrBBVhfrUFwd8NYuKdBDbr8Lj2Ln2XBzFL0bQQvq_z9g-glb1YcnbGOr9oNbgdbvs4A1I=s0-d)
आजकल अन्ना के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन की पूरे देश में खूब धूम मची है / पहले कुछ लोगों ने समझा कि अन्ना उनके विरुद्ध बोल रहे हैं , तो उन्होंने भी अन्ना के विरुद्ध कुछ अनुचित सा बोल दिया / इससे अन्ना का तो कुछ नहीं बिगड़ा बल्कि उन्ही की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची / इस विवाद में कुछ और लोगों ने कुछ फायदा उठाने की कोशिश की तो उनकी भी पोल खुलती नज़र आई / लेकिन अन्ना तो अन्ना है / वे तो अपने अभियान में लगे हैं / उनका मकसद सही है तो उन्हें सफलता भी मिलेगी / शायद इस राष्ट्रव्यापी अभियान से उन भ्रष्ट लोगों की आँखें खुलें जो सब कुछ होते हुये भी दूसरों को लूटते रहते हैं / सभी देशवासियों को उनके इस अभियान में मन से शुभकामनायें प्रकट करनी चाहिये / जय भारत !
Wednesday, 17 August 2011
Monday, 15 August 2011
Dedicated to the freedom fighters of BHARAT MAATA /
उन शहीदों को समर्पित जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाई .............सादर ..............के . पी .
Thursday, 11 August 2011
Indian cricket gone down.
नमस्कार,
भारतीय क्रिकेट टीम की हालत देख कर आज अफ़सोस हो रहा है / आज तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन चल ही रहा है और लग रहा है कि गद्दी छिन गई है / हार मुंह के सामने खड़ी दिख रही है
और टल भी गयी तब भी नंबर वन तो रह नहीं पाएंगे / चलो तब हमने करना भी क्या है.............
Monday, 8 August 2011
Saturday, 6 August 2011
Irresponsible journalism .
नमस्कार ,
आज-कल सी.सी.कैमरा आदि अनेक साधन हैं जो चोरों को पकड़ने में पुलिस की बड़ी मदद करते हैं /
परन्तु मेरी पत्रकार भाइयों से बड़ी शिकायत कि वे इस बात का बड़ा खुलासा कर के वर्णन करते हैं कि किस प्रकार कैमरे में देख कर या अन्य तकनीक से पुलिस ने चोरों को पकड़ा / इसके अलावा वे चोरों के कारनामों का खूब बढ़ा चढ़ा कर बखान करते रहते हैं / अनेक बार चोर या आतंकवादी छिपे हैं तो
आप अखबारों में खुलासा करते हैं कि पुलिस क्या सोच रही है या क्या प्लान बना रही है आदि
आदि / ये सारी बातें अपराध को बढ़ावा देती हैं / इन्हें तो अति गोपनीय रखना चाहिये /
Wednesday, 3 August 2011
Tuesday, 2 August 2011
Monday, 1 August 2011
Lutiya dubo dee /
नमस्कार,
अब लग रहा है कि धोनी वास्तव में थक गया है / बात भी सही है / शादी के बाद बेचारे को आराम मिला ही नहीं / जो थोडा बहुत समय उसने बीच में निकाला भी था वह विज्ञापन ,समारोह आदि के लिये ही हो पाया / सार्वजनिक जीवन वाले व्यक्ति को अपने आराम के लिये वक़्त निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है / बड़े बड़े खिलाडी भी शादी के बाद थोड़े समय के लिये सुस्त नज़र आये थे /
लेकिन फिर वे अपनी रफ़्तार पकड़ गए / धोनी ने तो फिर भी शादी के बाद सबसे पहले भारत को सबसे
बड़ा तोहफा विश्वकप दिलाया / और अब उसे थोडा आराम चाहिये / लॉर्ड्स में तो कुछ किस्मत का भी फेर
रहा और फिर पहले मैच में भारत कुछ ऐसा ही खेलता है / लेकिन naughtingham test में तो केवल धोनी
ही नहीं द्रविड़ के अलावा सभी खिलाडी थके थके से नज़र आ रहे थे / इस मैच में धोनी की field settings
देख कर बहुत आश्चर्य हुआ / कप्तानी भी ढीली ही रही / अब तो भारतीय टीम का आत्मविश्वाश इतना गिर
चुका है कि आगे भगवान ही मालिक है / हारना अलग बात है और हार मान लेना अलग / देखो तब ....
...... आगे क्या होता है ............
Thursday, 28 July 2011
A new ray of hope .
नमस्कार ,
आशा की एक नई किरण दिखाई दे रही है / लोकपाल बिल का मसौदा तैयार है /मानसून सत्र में उसे संसद में पेश किया जायेगा /फिर उस पर बहस होगी ,कुछ नए प्रस्ताव आएंगे ,कुछ संशोधन होंगे और आशा करनी चाहिये की अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर लिया जायेगा / भ्रष्टाचार से कठोरता से लड़ने के लिये यह एक मजबूत हथियार साबित होगा /हमें आशान्वित रहना चाहिये कि आने वाला समय हमारे भारत देश के लिये शुभ और प्रगतिशील रहेगा /
आशा की एक नई किरण दिखाई दे रही है / लोकपाल बिल का मसौदा तैयार है /मानसून सत्र में उसे संसद में पेश किया जायेगा /फिर उस पर बहस होगी ,कुछ नए प्रस्ताव आएंगे ,कुछ संशोधन होंगे और आशा करनी चाहिये की अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर लिया जायेगा / भ्रष्टाचार से कठोरता से लड़ने के लिये यह एक मजबूत हथियार साबित होगा /हमें आशान्वित रहना चाहिये कि आने वाला समय हमारे भारत देश के लिये शुभ और प्रगतिशील रहेगा /
Wednesday, 27 July 2011
Monday, 25 July 2011
Monday, 18 July 2011
Where there is a will there is a way.
Namaskar,
It is rightly said that we should first determine in our mind what we want to do in our life and then try to climb that way what we have thought about.It means aimless efforts have no importance in our life.So my young friends start from this moment .........Kp
It is rightly said that we should first determine in our mind what we want to do in our life and then try to climb that way what we have thought about.It means aimless efforts have no importance in our life.So my young friends start from this moment .........Kp
Sunday, 17 July 2011
Saturday, 16 July 2011
Friday, 15 July 2011
Thursday, 14 July 2011
Monday, 11 July 2011
Importance of Experience.
Namaskar ,
Experience is the mother of all knowledge. It can not be bought too cheap. A person gradually earns it and this way he or she becomes more and more perfect in his life. It is why we Indians always respect our elders.
Sunday, 10 July 2011
India defeated West Indies .
Namaskar ,
Although India won by 1-0 but I think they deserve for 3-0 .In fact the rain disturbed the game time to time and Indians could not achieve the proper victory.
Although India won by 1-0 but I think they deserve for 3-0 .In fact the rain disturbed the game time to time and Indians could not achieve the proper victory.
Thursday, 7 July 2011
Umbrella can't stop the rain .
Good afternoon.
Someone has sent me amessage. You also enjoy it.
" Umbrella can't stop the rain but it makes us to stand in the rain.
Similarly confidence may not bring us success but it gives us the power to face a challenge."
Someone has sent me amessage. You also enjoy it.
" Umbrella can't stop the rain but it makes us to stand in the rain.
Similarly confidence may not bring us success but it gives us the power to face a challenge."
-Kp
Thursday, 30 June 2011
LOKPAL
नमस्कार ,
आजकल लोकपाल और अन्ना हजारे के बड़े चर्चे हैं / लेकिन कोई भी बिल दो चार लोगों की समिति बन जाने से ही नहीं बन सकता है /इसके लिये समाज के सभी तबकों के पढ़े लिखे जानकार लोगों को ले कर गहन चर्चा होनी चाहिये / इस चर्चा में इसके सभी पहलुओं के ऊपर विचार करके इसे संसद में प्रस्तुत करना होगा / साथ ही आम जनता से भी सुझाव मांगे जाने चाहिये / इस प्रकार यह एक लम्बी प्रकिया है / इसमें सभी पक्षों को सहयोग के द्वारा ऐसा क़ानून बनाना चाहिये जिसमें वास्तविक शक्ति भी हो और कोई स्वयं भी तानाशाह न बन सके / ...........काश....
Sunday, 26 June 2011
Politics means opposition?
नमस्कार ,
आज राजनीति का मतलब केवल विरोध समझा जा रहा है / केंद्र या राज्य सरकारें जो भी कार्य कर रही हैं विपक्षी दल उसी क्षण उस कार्य अथवा योजना का विरोध प्रारंभ कर देते हैं / वे यह नहीं देखते हैं कि यह जनता के हित में है अथवा नहीं /उन्हें तो केवल विरोध करना होता है क्योंकि वे विरोधी दल के हैं /काश आज राजनीतिक दल यह समझ लें कि जनता ने उनको केवल विरोध करने को नहीं बल्कि देश की सेवा करने और विकास करने के लिये चुना है तो देश दिन दोगुनी रात चौगुनी
प्रगति कर सकेगा /..........काश ....
Wednesday, 22 June 2011
Socialization is a process that runs throughout the life.
नमस्कार,
समाजीकरण जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है /यह कोई नहीं कह सकता है की वह सब कुछ जानता है /
इस संसार में ज्ञान का अथाह सागर भरा पड़ा है / मनुष्य जीवन भर भी सीखता रहे फिर भी उसका ज्ञान अधूरा ही रहेगा / अतः छोटा हो या बड़ा जिससे जो भी सीखने को मिले बिना किसी संकोच के ग्रहण कर लेना चाहिये / यदि कोई आपकी आलोचना करता है तो उससे नाराज होने के बजाय उसका धन्यवाद करना चाहिये की उसने तुम्हारी गलती तुम्हे बतायी और तुम्हे उस गलती को सुधारने का मौका मिला / इसी लिये उचित ही कहा गया है कि :----
निंदक नियरे राखिये आँगन कुटिया छवाय / बिन पानी साबुन बिना निर्मल करे सुभाय / k p
Sunday, 5 June 2011
Baba Ramdev and politics
.......कल रात सोने जा रहा था तो सोचा कि समाचार देख लिए जायं , बस फिर तो रात्रि जागरण ही हो गया /रामलीला मैदान, दिल्ली में बाबा की सभा चल रही थी /कुछ देर बाद मैदान में पुलिस आ गई,और फिर चला पुलिस और बाबा के भक्तों के बीच विवाद /फिर बाबा गायब हो गए,और काफी देर बाद पता चला की बाबा की गिरफ्तारी हो गई है/लेकिन पता ही नहीं चल पाया बाबा कहाँ पर है/
........................................................................................................सब एक दूसरे को नीचा दिखने का खेल है/काश! दोनों समझदारी से काम लेते तो ऐसी नौबत नहीं आती /वास्तव में काले धन का मसला इतना आसान नहीं है जितना बाबा कह रहे हैं / इसे तो मिल जुल कर ही सुलझाया जा सकता है/........देखते हैं आगे क्या होता है/
Saturday, 4 June 2011
Respect yourself and you will be respected.
......कहते हैं कि अपनी इज्ज़त अपने हाथ / यदि आप इज्ज़त के साथ जीना चाहते हैं और दूसरे से इज्ज़त पाना चाहते हैं तो सबसे पहले दूसरे की इज्ज़त करना सीखो / बड़ा हो या छोटा सबकी अपनी इज्ज़त होती है / इसलिये कभी भी दूसरे कि बेईज्ज़ती नहीं करनी चाहिये /यदि आप दूसरे से आदर से बात करते हैं तो वह भी निश्चित ही आप से आदर से बात करेगा /यही दुनियां में प्यार से रहने का सार है / एक बार यह नुस्खा अपना कर देखिये तो सही /आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा /आप भी खुश और दूसरे भी ...................के० पी० एस०
Saturday, 28 May 2011
Well done Dhoni
नमस्कार,
आखिर धोनी ने IPL 2011 का ख़िताब हासिल कर ही लिया /मुझे ख़ुशी है कि मेरा अंदाज सही निकला /वास्तव में चेन्नई की टीम एक संतुलित टीम थी /उसे तो जीतना ही था और वह जीती भी /बहुत बहुत बधाई और भविष्य के लिये भी शुभ कामनाएँ /धन्यवाद /
Monday, 23 May 2011
Tit For Tat
नमस्कार, पाकिस्तान हमेशा से ही आतंतिकियों को प्रशिक्षण दे कर अन्य देशों पर हमले कराता रहा है / इसीलिये आज वह स्वयं आतंकियों से परेशान है /तभी तो कहा गया है कि जैसा बोवोगे वैसा ही काटोगे / यानी जैसे को तैसा /
Saturday, 14 May 2011
New turn in IPL
नमस्कार, I P L में एक नया मोड़ आ गया है/ गेल के आने से RCB की टीम अचानक ही बहुत मजबूत नज़र आने लगी है / अब तो लगता है कि मुंबई कि टीम final में भी नहीं पहुँच पाएगी / तो फाइनल किसके बीच खेला जाएगा ? CSK और RCB के बीच ? या फिर और कोई दूसरी टीमें ? T -20 का यही तो रोमांच है / देखते हैं कि क्या होता है /
Wednesday, 27 April 2011
I P L T-20 2011
नमस्कार,
I P L में धोनी की C S K लगातार मजबूत होती जा रही है /मुझे लग रहा है कि final सचिन की M I और C S K के बीच ही होगा /
Sunday, 24 April 2011
The "Last Journey" of Satya Sai Baba.
नमस्कार ,
अंततोगत्वा सब के प्रिय सत्य साईं बाबा भी इस दुनियां से चले ही गए /इस संसार में कोई भी अमर नहीं है /मालूम नहीं किसने भक्तों के मन में यह धारणा बिठा दी थी कि बाबा अमर हैं /ऐसे ही लोग अंधविश्वास कोजन्म देते हैं ,बढ़ावा देते हैं और अपना उल्लू सीधा करते हैं /ऐसे लोगों से हमको बच के रहना चाहिये और परम परमात्मा की उपासना करनी चाहिये /केवल आत्मा और परमात्मा ही अमर हैं /..........
Monday, 4 April 2011
ODI World cup winner INDIA
नमस्कार , आखिर भारतीय क्रिकेट टीम ने देश के खेल प्रेमियों के सपने को साकार कर ही दिया,
वर्ड कप २०११ जीत कर /मैं भी जीत की ख़ुशी में उस दिन से यहाँ कुछ लिखना भूल ही गया था /
आज याद आया तो लिख रहा हूँ /सबसे पहले पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं.
वैसे तो सभी खिलाडियों ने अच्छा खेला लेकिन फाइनल में गंभीर और धोनी ने अपना असली रूप दिखा दिया /सचिन और सहवाग को ऐसे महत्वपूर्ण समय में असफल होते देखना बुरा लगा / लेकिन इससे उनके योगदान को कम करके नहीं देखा जा सकता है /युवराज ने तो अचानक उभर कर
पूरी प्रतियोगिता में गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया /जहीर मुनाफ आश्विन भज्जी नेहरा
कोहली रैना आदि ने भी अपने नाम के अनुरूप अच्छा खेल दिखाया /केवल श्रीसंत पठान और चावला कुछ ख़ास नहीं कर पाए /लेकिन -अंत भला तो सब भला / बाय /
Friday, 1 April 2011
Lucky Dhoni
नमस्कार, धोनी बड़ा lucky है / वह जो भी निर्णय लेता है,सब कुछ सही हो जाता है / सेमीफाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध धोनी ने winning combination को छोड़ कर एक ऐसा निर्णय लिया जिसकी सबने आलोचना की, वो था अच्छी गेंदबाजी कर रहे आश्विन की जगह ख़राब फॉर्म में चल रहे नेहरा को first eleven में जगह देना / मैं भी सोच रहा था कि नेहराको लेगा भी तो मुनाफ की जगह लेगा क्योंकि कुछ समय से वह अधिक रन दे रहा था और wicket भी नहीं ले पा रहा था / लेकिन आखिर उस दिन नेहरा नेतो बढ़िया bowling की ही, बल्कि मुनाफ ने भी सटीक bowing कर दी / भगवान करे final में भी सब कुछ ठीक ही हो /
Wednesday, 30 March 2011
India reaches the Final
नमस्कार ,कल रात भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हरा कर वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में प्रवेश कर दिया / भले ही यह तो निश्चित ही था , परन्तु एक बार ऐसा लगा की कहीं पाकिस्तान आगे न निकल जाय / लेकिन कल भारत के गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की और करोड़ों भारतीयों की आशाओं के अनुसार भारत को जीत दिला दी / अब २ अप्रैल को भारत की आखिरी परीक्षा है .
आशा है की हमारे खिलाडी प्रतियोगिता जीत कर हमारे वर्षों से संजोये सपनों को साकार करेंगे / हार्दिक शुभकामनाएं /
Saturday, 26 March 2011
ODI WORLD CUP 2011
नमस्कार,आजकल भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट का जोश पूरे उफान पर है / क्यों न हो ? आखिर
वर्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में पहली बार ३ एशियाई टीमें पहुंची हैं / इस समय यह तो निश्चित ही है कि वर्ड कप एशिया में ही आएगा / अब देखना है कि कौन सी टीम इस कारनामे को कर पाती है / भले ही तीनों टीमें ऐसा करने की काबिलियत रखती हैं ,लेकिन मेरा विचार है आखिरी
जीत भारत की ही होगी / थोड़ा किस्मत का साथ तो चाहिए ही / शुभकामनाएं /
Monday, 21 March 2011
World Cup 2011 ODI -Qur aim .
नमस्कार ,
इस समय हमारी क्रिकेट टीम इतनी मजबूत है कि हम उससे एक दिवसीय क्रिकेट में
विश्वविजेता बनने की आशा कर सकते हैं / मेरा मन कहता है कि अबके विजेता हम ही बनेंगे /
Monday, 14 March 2011
FESTIVAL OF HOLI
नमस्कार ,होली का पर्व समीप है /होली रंगों का त्यौहार है, उमंगों का त्यौहार है और पुरानी बातों को भुला कर मुलाकातों का त्यौहार है / परन्तु कुछ लोगों ने इस त्यौहार को एक वीभत्स रूप दे दिया है /प्राकृतिक रंगों के स्थान पर हानिकारक रंगों , कीचड यहाँ तक कि एसिड का भी प्रयोग करने लगे है / हमें ऐसी प्रवृति से बचना चाहिये और हल्दी , गुलाब आदि प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करना चाहिये / हंसी ख़ुशी गीत संगीत और दावतों केसाथ होली मनाएं और खुश रहें / सभी को होली मुबारक हो / एक बात और कि किसी को जबरदस्ती रंग खेलने के लिये मजबूर न करें / इससे
होली के आनंद में बाधा पड़ सकती है ,रंग में भंग पड़ सकता है / विदा ...........
Wednesday, 9 March 2011
A Visit To Tajmahal
नमस्कार,
काफी अर्से से व्यस्त रहने के बाद आज लिखने का मौक़ा निकाल पाया हूँ |पिछले महिने परिवार
के साथ आगरा गया था |बहुत पहले से ताजमहल देखने की इच्छा थी ,परन्तु संयोग ही नहीं बन पा रहा था|
अब जा कर इतनी बड़ी उम्र में ताज के दर्शन कर पाया |दूर से पहले भी एक बार इसे देखा था,परन्तु अन्दर जा कर पूरे स्मारक को देखने का मौक़ा अब मिल पाया |यह देख कर अचरज होता है की उस काल में जब आजकल की जैसी मशीनें और साधन नहीं होते थे तब भी उन कारीगरों ने कितनी सुन्दर इमारत
बनाई | हमें अपने राष्ट्र की इस अमूल्य धरोहर की सदैव रक्षा करनी चाहिये |
बाकी फिर .......|
Thursday, 17 February 2011
GOD IS GREAT
नमस्कार,
इस संसार में ईश्वर की सत्ता को कोई चुनौती नहीं दे सकता है / वह निराकार,सर्वशक्तिमान ,
न्यायकारी,दयालु,अनंत,अनादि,सर्वाधार,सर्वेश्वर,अजर,अमर और सृष्टिकर्ता है / हमें उसी की उपासना करने चाहिये /
Saturday, 5 February 2011
Spring brings pleasure in our life.
नमस्कार,
बसंत के आते ही सर्दी का प्रकोप समाप्त हो जाता है.मन प्रफुल्लित हो उठता है.चारों ओर पुष्प प्रस्फुटित होने लगते हैं.मन मयूर नाच उठता है.बसंत के आगमन पर सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनायें.
शुभरात्रि..........
बसंत के आते ही सर्दी का प्रकोप समाप्त हो जाता है.मन प्रफुल्लित हो उठता है.चारों ओर पुष्प प्रस्फुटित होने लगते हैं.मन मयूर नाच उठता है.बसंत के आगमन पर सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनायें.
शुभरात्रि..........
Sunday, 30 January 2011
returning after vacation
नमस्कार ,
लम्बे अवकाश के बाद दिल्ली से लौटा हूँ. आँखों का ऑपरेशन करवाने गया था. अब मैं साफ़ साफ़ देख रहा हूँ. लम्बे अरसे के बाद मैं कुछ लिख पाऊंगा. यह सोच कर ही आनंद आ गया. नए साल की मुबारकवाद सभी लोगों के लिये. .........बाकी फिर . ...........
लम्बे अवकाश के बाद दिल्ली से लौटा हूँ. आँखों का ऑपरेशन करवाने गया था. अब मैं साफ़ साफ़ देख रहा हूँ. लम्बे अरसे के बाद मैं कुछ लिख पाऊंगा. यह सोच कर ही आनंद आ गया. नए साल की मुबारकवाद सभी लोगों के लिये. .........बाकी फिर . ...........
Saturday, 22 January 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)